Tuesday, 27 January 2015

स्त्री अध्ययन विभाग द्वारा एक दिवसीय माँ काली डैम भ्रमण का आयोजन

स्त्री अध्ययन विभाग द्वारा दिनांक 23 मार्च 2014 को एक दिवसीय माँ काली डैम भ्रमण का आयोजन किया गया । जिसमें स्त्री अध्ययन विभाग के संकाय सदस्य प्रो. वासंती रमन, सुप्रिया पाठक सहित विभाग के एम.ए , एम. फिल, पीएच.डी. के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया ।  इसके अतिरिक्त समाजकार्य विभाग के डॉ मिथिलेश तिवारी, लीला के अंजनी राय आदि लोग भी इसमें शामिल हुए । इस मौके पर सभी ने आपसी सहयोग से गीत संगीत के साथ वन भोज का भी आनंद लिया । विभाग के पीएच.डी., एम. फिल. एवं एम. ए के शोधार्थियों/विद्यार्थियों ने इस आयोजन को सफल बनाया । इस भ्रमण कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें .......





  

1 comment:

  1. Ceramic vs Titanium Curling Iron - TITANIC RAIL
    Ceramic vs Titanium titanium road bike Curling Iron - TITANIC titanium stud earrings RAIL. Product trekz titanium headphones Code: 바카라 사이트 M261701. SKU: M261701. SKU: M261701. SKU: titanium legs M261701.

    ReplyDelete