Wednesday, 28 January 2015

स्त्री अध्ययन विभाग द्वारा 3 दिवसीय चिकलदरा भ्रमण का आयोजन

स्त्री अध्ययन विभाग द्वारा सत्र 2013-14 के एम. फिल. शोधार्थियों को 3 दिवसीय चिकलदरा भ्रमण के रूप में फेरवेल (विदाई) दी गयी । इस भ्रमण कार्यक्रम में स्त्री अध्ययन के संकाय सदस्य प्रो. वासंती रमन, सुप्रिया पाठक, के अतिरिक्त समाज कार्य के डॉ. मिथलेश तिवारी थे । स्त्री अध्ययन विभाग के अतिरिक्त अहिंसा एवं शांति अध्ययन, समाज कार्य के भी कुछ एम. ए, एम. फिल. एवं पीएच.डी. शोधार्थी शामिल हुए । इस दौरान शोधार्थियों ने प्रो. वासंती रमन के साथ मेलघाट टाइगर रिजर्व के सफारी का आनंद लिया । 17-20 अप्रैल 2014 तक के इस प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम का प्रथम पड़ाव मेलघाट टाइगर रिजर्व का गेस्ट हाउस था जहां एम. फिल. शोधार्थियों को फेरवेल (विदाई) उपहार दिये गए । तत्पश्चात मनोरंजक अंतराक्षरी कार्यक्रम द्वारा समा बांध दिया ।  इसके अगले सुबह विभाग के प्रो. वासंती रमन के नेतृत्व में कुछ शोधार्थियों ने मेलघाट टाइगर रिजर्व की सफारी का आनंद लिया ।
मेलघाट टाइगर रिजर्व के सफारी का आनंद लेते प्रो. वासंती रमन
एवं शोधार्थी  
तत्पश्चात 30 लोगों का ये पूरा काफिला चिकलदरा जलप्रपात के लिए रवाना हुआ । मार्ग में पड़नेवाले सूर्यास्त पॉइंट्स सहित सभी दर्शनीय स्थानों का लुफ्त उठाते हुए भ्रमण के दूसरे दिन दोपहर चिकलदरा पहुंचा गया । जहां के जलप्रपात समेत बहुत से प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लिया । चिकलदरा स्थित पार्क में समय बिताने के पश्चात काफिला वापस गेस्ट हाउस पहुंचा । जहां रात्रि विश्राम के पश्चात तीसरे दिन सुवह 10 बजे वर्धा के लिए रवाना हुआ । 
चिकलदरा भ्रमण के समापन के मौके पर मेलघाट के अतिथि गृह में पूरा काफिला 


No comments:

Post a Comment