दिनांक 25 अप्रैल 2014 को स्त्री अध्ययन विभाग के एम. फिल. शोधार्थियों की मौखिकी का आयोजन किया गया । बाह्य विशेषज्ञ रूप में कुसुम त्रिपाठी थी । इस दौरान विभाग के अध्यक्ष प्रो. शंभु गुप्त, संकाय सदस्य प्रो. वासंती रमन, सुप्रिया पाठक, अवंतिका शुक्ला मौजूद थे । श्रीमति कुसुम त्रिपाठी ने एम. फिल शोधार्थियों के शोध-प्रबंध की जांच की शोधार्थियों से उनके संबंधित विषय पर बातचित की एवं शोध प्रबंध की कमियों को बताते हुए आवश्यक सलाह भी दिये ।
|
बाह्य विशेषज्ञ कुसुम त्रिपाठी के साथ उपस्थित विभाग की शिक्षक एवं एम. फिल. शोधार्थी सत्र 2013-14 |
|
शोध प्रबंध के साथ एम. शोधार्थी सत्र- 2013-14 |
No comments:
Post a Comment