स्त्री अध्ययन विभाग , महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 8 मार्च 2014 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर विभागीय ब्लॉग का अनावरण माननीय कुलपति प्रोफेसर गिरीश्वर मिश्र जी के द्वारा किया गया । इसके पश्चात विभाग के एम. फिल शोधार्थी साकेत बिहारी ने विभागीय ब्लॉग निर्माण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्त्री अध्ययन विभाग के उद्देश्यों कि पूर्ति में सहायता के लिए ही इस ब्लॉग का निर्माण किया गया है । इस आधार पर ब्लॉग निर्माण के उद्देश्यों को समझा जा सकता है ।
लैपटाप पर इंटर बटन दबाकर ब्लॉग का अनावरण करते कुलपति जी एवं ब्लॉग के उद्देश्यों से परिचय कराते एम.फिल शोधार्थी साकेत बिहारी |
ब्लॉग के प्रमुख उद्देश्य
- हिंदी माध्यम में
व्यवस्था की सत्तापरक संरचना की पड़ताल करते हुए जेंडर संवेदनशील दृष्टिकोण को
विकसित करना ।
- हिन्दी समाज के वृहत्तर
परिप्रेक्ष्य में स्त्री विषयक प्रश्नों एवं अधिकारों से विद्यार्थियों को
अवगत कराना ।
- सत्तामूलक एवं एकांगी
ज्ञान को चुनौती देते हुए हाशिए के ज्ञान को केंद्र में लाना ।
- अकादमिक एवं
सामाजिक आंदोलनों के बीच संबंध स्थापित करना ।
- अकादमिक एवं सामाजिक
यथार्थ के बीच के अंतर को समाप्त करना ।
No comments:
Post a Comment