Friday, 7 March 2014

माननीय कुलपति गिरीश्वर मिश्र जी द्वारा स्त्री अध्ययन के विभागीय ब्लॉग का अनावरण

महात्‍मा गांधी अन्‍तरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के स्‍त्री अध्‍ययन विभाग द्वारा 08 मार्च के अन्‍तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय फिल्‍म समारोह का आयोजन किया गया । इस फिल्‍म महोत्‍सव का विषय था 'महिलाओं के विरुद्ध हिंसा और सिनेमाई रुख़'। कार्यक्रम की शुरूआत कुलपति महोदय द्वारा दुनिया की उन महिलाओं के लिए मशाल व कैंडिल जलाकर किया गया, जो कभी न कभी किसी तरह की हिंसा का शिकार हुईं, जिन्‍होंने संघर्ष किया जो मारी गईं, जो संघर्ष कर रही हैं। 
मशाल प्रज्वलित करते कुलपति एवं विभागीय शिक्षक 

     ''तू जिंदा है तो, जिंदगी की जीत पर यकीन कर, अगर कहीं है स्‍वर्ग तो उतार ला ज़मीन पर'' जिंदगी, जीत और संघर्ष का आहवान करते इस गीत को प्रस्‍तुत किया- स्‍त्री अध्‍ययन तथा अन्‍य विभागों की छात्राओं और छात्रों ने।
      कार्यक्रम के इस प्रथम सत्र का उद्घाटन माननीय कुलपति महोदय प्रो. गिरीश्‍वर मिश्र जी के द्वारा विभाग के एम. फिल. शोधार्थी साकेत बिहारी द्वारा बनाए गए विभागीय ब्‍लॉग के अनावरण के साथ किया गया । स्‍त्री अध्‍ययन विभाग द्वारा शुरू किए गए इस ब्‍लॉग का उद्देश्‍य विभाग की गतिविधियों को न केवल दुनिया के समक्ष रखना है बल्कि स्‍त्री-अध्‍ययन जैसे अकादमिक विषय के महत्व, उसकी ज़रूरत के साथ, स्‍त्री अध्‍ययन के विभिन्‍न आयामों को रचनात्‍मकता के साथ ब्‍लॉग जैसे आधुनिक माध्‍यम द्वारा दुनिया से जुड़ना भी है ।
कुलपति जी द्वारा विभागीय ब्लॉग का अनावरण 


No comments:

Post a Comment